पंजाब। बस स्टैंड के अंदर न बसों को एंट्री दी गई और न ही कोई बस बाहर आई। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हुई। यात्री बसों का इंतजार करते रहे, लेकिन उनका यह इंतजार लगभग दो घंटे तक चलता रहा। दोपहर 12 बजे जब बस स्टैंड खोले गए तो बसों का आगमन शुरू हुआ।
बता दें कि पंजाब में पनबस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सभी बस अड्डों को दो घंटे के लिए बंद कर दिया था। बस अड्डों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बस कोई भी बसें नहीं चलीं। होशियारपुर बस स्टैंड पर पनबस कर्मचारियों बस अड्डे को बंद रखा और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पनबस कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री के साथ यूनियन की बैठक हुई थी। बैठक में मांगों पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद पनबस कर्मचारी यूनियन की ओर से फैसला लिया गया कि बुधवार को दो घंटे के लिए पंजाब के सभी बस स्टैंड बंद रखे जाएंगे। बसों के पहले दो घंटे तक नहीं चलेंगे।