बस कुछ देर और… फिर दुनिया देखेगी नई तस्वीर, पुतिन के घर पर PM मोदी और जिनपिंग मिलाएंगे हाथ

पीएम नरेंद्र मोदी अभी दोस्त व्लादिमीर पुतिन के बुलावे पर रूस के कजान शहर में हैं. कजान शहर में ब्रिक्स समिट 2024 का आज दूसरा दिन है. पुतिन के शहर में बस कुछ देर बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात होने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज यानी बुधवार को रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. खुद विदेश मंत्रालय ने इसे कन्फर्म किया है. पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच यह बैठक काफी अहम है क्योंकि भारत और चीन ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पेट्रोलिंग यानी गश्त को लेकर एक समझौते पर पहुंचने की घोषणा की थी. यह चार साल से अधिक समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई थी. ब्रिक्स में पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की तिकड़ी पर पूरी दुनिया की नजर है. तो चलिए जानते हैं आज ब्रिक्स समिट में क्या-क्या होगा और पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे.

Related Articles

Back to top button