नारनौलः प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाएं बेरोजगारः वेदपाल

-अनुसूचित जाति महिला लाभार्थियों को मिलेगा 60 प्रतिशत अनुदान

नारनाैल। मत्स्य पालन विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगार लोग सरल पोर्टल के माध्यम से व जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय नारनौल में आवेदन जमा करवा सकते हैं।

यह जानकारी मंगलवार को जिला मत्स्य अधिकारी वेदपाल ने दी।

जिला मत्स्य अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत तालाब खुदाई पर प्रार्थी अपनी निजी जमीन या पट्टे की जमीन में तालाब बनवाने पर अधिकतम 7 लाख प्रति हेक्टेयर की लागत पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत व अनुसूचित जाति महिला लाभार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। मत्स्य पालकों को खाद खुराक पर अधिकतम 4 लाख प्रति हेक्टेयर की दर पर 40 प्रतिशत की दर से सामान्य श्रेणी, 60 प्रतिशत की दर से अनुसूचित जाति महिला लाभार्थियों को अनुदान प्रदान किया जाएगा। बीआईओ फलॉक 25 टैंक पर अधिकतम 25 लाख प्रति यूनिट की लागत पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत व अनुसूचित जाति महिला लाभार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीआईओ फलॉक 7 टैंक पर अधिकतम 75 लाख प्रति यूनिट की लागत पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत व अनुसूचित जाति महिला लाभार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी को मछली बेचने के लिए साइकिल विद आइस बॉक्स की खरीद पर अधिकतम 10 हजार प्रति यूनिट की लागत पर सामान्य श्रेणी के लिए 40 व अनुसूचित जाति तथा महिला लाभार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button