अरथाना, रामकोट, जैतीखेड़ा क्षेत्र की 2 दिनों तक दिन में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

पेड़ों की छटाई को लेकर गुल रहेगी बिजली

रामकोट-सीतापुर। अनुरक्षण माह के अंतर्गत पेड़ों की छटाई को लेकर रामकोट पावर सब स्टेशन से अरथाना, रामकोट, जैतीखेड़ा क्षेत्र को सप्लाई होने वाली विद्युत की आपूर्ती 2 दिनों तक दिन में 5 घंटे तक ठप रहेगी। विद्युत फीडर के लाइन से लगे पेड़ों की टहनियों को काटा जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके। कई जगहों पर पेड़ बड़े होने के चलते बिजली के तार टहनियों के बीच से गुजरे हुए हैं। टहनियों के बीच तारों के होने से हल्की हवा चलने पर ब्रेक डाउन की समस्या बनी रहती है। कई बार बिजली के तार भी टूट जाते हैं। जिससे घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है। ऐसे में पेड़ों की वजह से बिजली सप्लाई बाधित न हो इसके लिए पेड़ों की टहनियों की कटाई की जाएगी।

जानकारी देते हुए रामकोट विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया की विद्युत विभाग के द्वारा अनुरक्षण माह के अंतर्गत बुधवार से बृहस्पतिवार तक अर्थाना क्षेत्र, शुक्रवार से शनिवार तक रामकोट, रविवार से सोमवार तक जैतीखेड़ा क्षेत्र में 11 केवी फीडरों पर पेड़ों की छटाई व मंगलवार को पावर हाउस यार्ड में साफ सफाई का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति दिन में सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक हर क्षेत्र में 2 दिनों तक दिन की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

उपखंड अधिकारी संजय यादव ने बताया की विद्युत उपभोक्ताओं को भविष्य में कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसके लिए पेड़ों की छटाई का कार्य किया जाएगा।
इस मदेनजर रामकोट के पावर सब स्टेशन को अर्थान, रामकोट, जैतीखेड़ा क्षेत्र की विद्युत सप्लाई को दिन में बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button