ग्राम सरकार के घोटाले से परेशान ग्रामीण ने लगाई डीएम से गुहार

ग्रामसभा राजेपारा की जांच की उठी मांग

सीतापुर। विकास खण्ड मछरेहटा की ग्राम सभा राजेपारा में घोटालो और मानक विहीन हो रहे विसका कार्यो की जांच और दोषी लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर दुर्गेश पुत्र गोविंद निवासी ग्राम बहादुरपुर मजरा राजेपारा विकास खण्ड मछरेहटा तहसील मिश्रीख ने शपथ पत्र के साथ डीएम से शिकायत देकर जांच और कार्यवाही की मांग की। शिकायतकर्ता पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान शशि देवी ग्राम पंचायत सचिव संदीप कुमार जो कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर भी विकास खण्ड मछरेहटा में जारी आदेशो को दरकिनार कर पिछले कई वर्षों से तैनात है जबकि शासनादेश है कि 3 वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकारी पद पर नियुक्त कर्मचारी का स्थान्तरण का प्रावधान है।

ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान के साथ मिलकर सरकार की जारी महत्वकांक्षी योजनाओ ने नियुक्ति समय से लेकर अभी तक जमकर फर्जीवाड़ा कर घोटाले कर रहे है जिससे ग्राम पंचायत में गौशाला के नाम पर फर्जी तरीके से स्टीमेट तैयार कर भुगतान निकाल लेते है, 15वे वित्तध्पंचम वित्त में सरकारी धन का दुरुयोग कर ग्राम प्रधान के परिजनों के नाम लाखों रुपयों का घोटाला कर दिया गया है जो कि ऑनलाइन ई स्वराज एप्प पर दर्ज है। मनरेगा योजना में फर्जी श्रमिक हाजिरी लगवाकर श्रमिक हाजिरी घोटाला कर रहे है जोकि मनरेगा योजना के एप्प पर कराये गए कार्यो में फर्जी फोटो अपलोड की गई है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत आवण्टित धनराशि में भी ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर बंदरबाँट कर रहे है जोकि उपरोक्त समस्त बिंदुओं की निष्पक्ष जांच होना अति आवश्यक है, यह कि ग्राम पंचायत सचिव का तत्काल स्थान्तरण कराते हुए निष्पक्ष जांच समिति गठित कर ग्राम पंचायत राजेपारा की जांच करवाने बात कही है।

Related Articles

Back to top button