एडीओ पंचायत/ सचिव संदीप कुमार से कराह रहा विकास खंड मछरेहटा, संदीप कुमार की ग्राम पंचायतों में जमकर किया जा रहा घोटाला
सीतापुर(मछरेहटा) विकास खण्ड मछरेहटा में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात संदीप कुमार जमकर घोटालो को अंजाम दे रहे है, उनकी तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में जमकर घोटाला किया जा रहा है, इससे पहले ग्राम पंचायत राजेपारा व बिजुवामऊ में संदीप कुमार के द्वारा प्रधान व प्रधान के परिवारीजनो के नाम वित्त का भुगतान कर लाखो का गबन किया, वही अब ग्राम पंचायत भेलावां,मछरेहटा व मधवापुर में एक बड़े घोटाले होने की बू आ रही है, बताते चले कि ग्राम पंचायत भेलावां में प्रधान आशा देवी के नाम हाल ही में दो भुगतान किए गए है जिसमे तालाब भरवाई के नाम पर लगभग 33000 हजार का भुगतान का घोटाला किया गया है, व ग्राम पंचायत मछरेहटा में प्रधान पति के नाम दिनाक 25/06/2024 को 34000 हजार का भुगतान किया गया वही ग्राम पंचायत मधवापुर में प्रधान के चहेतों के नाम दिशा निर्देशों को ताख पर रख कर जमकर भुगतान किए गए है ग्राम पंचायत में प्रदीप कुमार के नाम मात्र 7 माह में ही मजदूरी का भुगतान 1 लाख से ज्यादा की रक़म ट्रांसफर की गई प्रदीप कुमार की भांति अन्य लोगो के नाम पर ही भारी भरकम रकम का भुगतान किया गया जिसमें नीरज कुमारी,नियु पत्नी रामु व रामु के नाम भुगतान किए गए हैं ऐसे में सोचने वाली बात यह भी है कि सोचने वाली बात यदि 7 महीने में एक दिन की भी छुट्टी न कि जाए तब भी मजदूरी का इतना भुगतान नही बनता आखिर संदीप कुमार ने किस नियमावली के अंतर्गत भुगतान किए है यह जानने के लिए जब संदीप कुमार को फ़ोन लगाया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे कुछ नही पता है आप को जानकारी हो वो छाप दो इतना कह कर फ़ोन काट दिया, अब सोचने वाली बात यह भी है कि जब एडीओ को कुछ जानकारी ही नही है तो फिर इतनी बड़ी जिम्मेदारी उनको क्यो दे दी गयी। संदीप कुमार की कार्यशैली जिला प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगाती है।