जारी आदेशों के अनुसार किया गया भुगतान

सीतापुर। विकास खण्ड बेहटा के सत्य प्रकाश पुत्र गोपी श्याम निवासी धनपुरिया विकास खण्ड बेहट ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बताया कि विकास खण्ड बेहटा में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा सामग्री भुगतान में मनमानी की जा रही है। इनके द्वारा रिटायर्ड जेई विमल कुमार को पैसा वसूलने के लिये लगाया गया है और भुगतान लगाने में प्रधान व ठेकेदारों से आठ प्रतिशत अवैध कमीशन विमल कुमार जेई व बेहटा बीडिओ द्वारा लिया जा रहा है तथा जो कार्यें की सामग्री भुगतान 2024 में फीड हुई थी उसका भुगतान किया गया जबकि 2022-2023 के कार्य पंचायत भवन, गौशाला, अमृत सरोवर, खेलकूद मैदान आदि कार्यो का भुगतान न करके 2024 की फीड इण्टर लाकिंग का भुगतान अवैध रूप से कमीशन लेकर किया गया है जो कि नियमो के विरूद्ध। डीएम को दी गई शिकायत के आरोपो के सम्बन्ध जब खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होने बताया कि लगाये गये समस्त आरोप निराधार है शासन की जारी गाइड के अनुसार सभी का नियमानुसार भुगतान किया गया है।

शिकायतकर्ता द्वारा कराये गये कार्यो का भी लगभग 23 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। जो कि कार्यो के भुगतान का पैतालिस प्रतिशत भुगतान किये जाने के आदेश थे। उसी आदेशानुसार भुगतान शेष बचे है अगली बार धनराशि आने पर जारी आदेशानुसार कराया जायेगा। सेवा निवृत्त जेई विमल कुमार नाम का कोई भी व्यक्ति विकास खण्ड में न ही आता है न ही कोई मुलाकात हुई है। अगर किसी प्रधान व जिम्मेदार द्वारा जेई विमल कुमार से सम्पर्क किया जा रहा है तो उसकी हमको जानकारी नही है और न ही कोई अभी तक इस प्रकार का प्रकरण संज्ञान में आया है। अगर कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई भुगतान के नाम पर किसी को कोई धनराशि देता है तो वह गलत है। हमारे ब्लाक में हर कार्य शासन की मंशा के अनुसार होता है, शिकायते निराधार है। अगर कोई विमल से व्यक्तिगत मुलाकात करता है तो उसको मै कैसे रोक सकता हूं।

Related Articles

Back to top button