झज्जर : सीबीएसई राष्ट्रीय और अंतर विवि प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का स्वागत

-सोनू दलाल ने अंतरविश्वविद्यालय प्रतोयोगिता में 3 सिल्वर और 3 कांस्य पदक जीते।

-सक्षम ने सीबीएसई नेशनल के फ्री स्टाइल में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक किया था हासिल

झज्जर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता इंटर युनिवर्सिटी स्विमिंग प्रयियोगिता में पदक जीतकर लौटे सक्षम, प्रियांशी और सोनू दलाल का बहादुरगढ़ की एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी में स्वागत किया गया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री और साथी तैराकों ने नेशनल पदक विजेता तैराकों को फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।बता दें कि एकेडमी के तैराकों ने सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित पांच पदक हासिल किए हैं। वंही इंटर यूनिवर्सिटी स्विमिंग प्रतियोगिता में सोनू दलाल ने तीन सिल्वर और तीन कांस्य पदक हासिल कर अकेडमी का नाम रोशन किया है। सोनू दलाल ने 100 मीटर और 400 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल, आईएम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। बटर फ्लाई की 500 और 100 मीटर इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया है। सोनू ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर फ्री स्टाइल में भी कांस्य पदक हासिल किया है।

एकेडमी के निदेशक और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी स्विमिंग प्रतियोगिता 8 से 9 अक्टूबर तक रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में हुई थी। वहीं सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप 11 से 14 अक्टूबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के ब्वायज अंडर 17 ग्रुप में सक्षम ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं 800 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर और 400 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया है। गर्ल्स अंडर 19 कैटगरी में प्रियांशी ने 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक में गोल्ड और 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्राॅक में सिल्वर मेडल हासिल किया है। सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तैराकों ने इससे पहले हरियाणा राज्य तैराकी प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मैडल हासिल किए थे।भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के तैराक नेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अब वो दिन दूर नही जब यहां के तैराक देश के लिए अन्र्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक हासिल करेंगे। विजेता तैराकों के स्वागत समारोह में हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून सीनियर कोच नवनीत खत्री, नरेंद्र कोच पदमपाल कोच, दिनेश छिल्लर और तैराकों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button