गोपेश्वर। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक मुकेश अंबानी ने रविवार को श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किये।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी रविवार प्रातः पहले श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर श्री केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। श्री केदारनाथ धाम में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मुकेश अंबानी ने दोनों धामों के लिए पांच करोड़ की धनराशि दानस्वरूप दी है।