अररिया में दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

फारबिसगंज/अररिया। अररिया के मारवाड़ी पट्टी में शनिवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गणपति इंटरप्राइजेज दवा दुकान के मालिक दीपक कुमार को दुकान में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी।

बदमाशों की गोली से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर निकल भागे। वही,घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष मनीष रजक के साथ नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग दुकानदार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इन ड्यूटी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पहले ही मौत हो जाने की जानकारी दी। जिसके बाद अस्पताल परिसर चीख-पुकार मच गई परिजनों का रो रोकर बुरा हाल. वही, इस मामले को लेकर अररिया सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि दवा दुकान के कर्मचारियों के अनुसार, बदमाश चार की संख्या में थे और वे दो बाइक पर सवार होकर आए थे। कर्मचारी के अनुसार,बदमाश अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और सीधे दुकान में प्रवेश कर दुकानदार दीपक कुमार को गोली मार दी। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसडीपीओ ने बताया कि कर्मचारी के साथ मृतक के परिजनों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। वही, एसडीपीओ ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर जल्द ही बदमाशों का शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने का दावा किया।

इस घटना के बाद अररिया सांसद प्रदीप कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत भी मोके पर पहुंचकर जानकारी ली और वही, सांसद ने कहा की बिगत 20 वर्षों में ऐसी ह्रदय विदारक घटना अररिया नगर में घटित नहीं हुई थी, इस तरह के अपराध की अररिया में कोई जगह नहीं है, इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर अररिया को इस तरह बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने एवं तत्काल प्रभाव से अगले 24 घंटे में इस हत्या के दोषियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। शनिवार रात 8 बजे के करीब ,वार्ड नं-17 महावीर टोला स्थित गणपति दवा एजेंसी के मालिक दीपक भगत जी को उनके प्रतिष्ठान में घुसकर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी, घटनास्थल पर जाकर हत्या की सघन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द सटीक और सही जांच करने की सख्त हिदायत देते हुए सदर अस्पताल में पीड़ित परिवार से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button