यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट दिवाली से पहले आएगा

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 60,244 सिपाहियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल देशभर के 35 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूपी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा दी थी. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए लाखों युवा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैंय. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को जल्द से जल्द यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRBP) ने दिवाली से पहले यूपी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी कर ली है

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब आएगा?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड किसी भी समय UP Police Constable Exam 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. अब यूपी पुलिस फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पुलिस रिजल्ट 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच घोषित होगा. अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर सरकारी रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जारी होते ही उसका लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. आप नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं-

1- यूपी पुलिस रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.

2- वेबसाइट के होमपेज पर UP Police Constable Result 2024 Link नजर आ जाएगा. उस पर क्लिक करें.

3- इस लिंक पर क्लिक करते ही UP Police Result 2024 PDF खुल जाएगा.

4- इसमें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल्स एंटर करके यूपी सरकारी रिजल्ट चेक कर लें.

5- यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 का स्क्रीनशॉट या पीडीएफ फाइल सेव कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button