ग्राम प्रधान ने लगवाया निःशुल्क नेत्र शिविर

ऐलिया सीतापुर। विकास खण्ड ऐलिया की ग्राम पंचायत अड़वेनियाग्रंट में ग्राम प्रधान विजय कुमार जयसवाल व सचिव जितेन्द्र पाल के द्वारा खण्ड़ विकास अधिकारी ऐलिया शैलेन्द्र सिंह की प्रेरणा से ग्राम पंचायत में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में करीब 100 मरीजों की आंखों की जांच की गई। 45 मरीजों को नेत्र शल्य चिकित्सा के लिए भर्ती किया गया। सीतापुर आई हॉस्पिटल की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में चिकित्सकों की टीम डॉ .सोनिया भारद्वाज ,रोहित श्रीवास्तव , पैरामेडिकल स्टाफ आकांक्षा मौर्य ,कृति सहजवानी यकता नूर अंश गुप्ता ऑप्टिकल गोविंद विश्वकर्मा ने कुल 100 मरीजों की आंखों की जांच की जांच में 45 मरीजों को निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए, जहां पर उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

इस मौके पर शिविर आयोजक ग्राम प्रधान विजय कुमार जयसवाल ने कहा कि डॉ. कर्नल मधु भदौरिया मुख्य चिकित्साधिकारी द सीतापुर आँख अस्पताल ट्रस्ट सीतापुर व कर्नल रणवीर सिंह भदौरिया प्रशासक द सीतापुर आँख अस्पताल ट्रस्ट सीतापुर के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन हो सका है ।अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल भी बहुत जरूरी है। आंखों की बीमारियों से बचने के लिए ताजी और हरी सब्जियां व भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं। जो आंखों को ऊर्जा प्रदान करती हैं। यदि आपकी आंखों में कीचड़ चला जाए तो मलें नहीं। आंखों को पानी से अच्छी तरह धोएं। अगर आप धूप में बाहर जाएं तो धूप का चश्मा पहनें। शिविर में ग्राम पंचायत के अमित जायसवाल, ग्राम पंचायत सदस्य, रोजगार सेवक भोलाराम सहित सैकड़ों की सँख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button