लखनऊ। अखिल भारतीय कुली प्रतिनिधि सभा के बैनर तले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में जुट कर कुलियों ने अपने अधिकार की मांग की। कुलियों ने रेलवे में समायोजन का विषय उठाते हुए दो टूक कहा कि वर्षों से कुली को रेलवे स्टेशन से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन आज तक वे रेलवे का हिस्सा नहीं है।
चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर जुटे कुलियों रामजनम, अवधेश, अमरपाल ने कहा कि रेलवे उन्हें समायोजित करें या फिर रेलवे की नौकरी में समायोजन की व्यवस्था बनायें। प्रतिनिधि सभा में हमारे साथियों की कुछ और भी मांगे हैं। जिसमें ट्रॉली प्रथा को तत्काल बंद करना, बैटरी रिक्शा से सामान ढोने पर रोक, वृद्ध कुलियों को पेंशन, कुलियों को दुर्घटना बीमा, कुलियों के लिए ड्रेस कोड की व्यवस्था करना शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रयागराज में कुलियों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए गए। फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेकर कुलियों को राहत दी जाए। भविष्य में किसी भी कुली पर बिना जांच के फर्जी मुकदमे ना लगाया जाए।