सेफ्टी के लिये रूल्सो का पालन करना जरूरी- सीओ सिटी अमन सिंह
सीतापुर। हेलमेट का नियमित प्रयोग करने से ही केवल सड़क हादसों में मृतको की संख्या को कम किया जा सकता है। यह बात कनवाखेड़ा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल के सभाकक्ष में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने कही। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार सड़क हादसों को कम करने के लिये जागरूकता के कार्यक्रम चला रही है। उन्होने कहा कि बच्चे जब भी वाहन पर बैठे तो अपने अभिभावकों को यातायात नियमों को मानने की बात कहें। विधायक ने कहा कि सड़क हादसो में मौते होना बेहद चिन्ताजनक है। सरकार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये वचनबद्ध है और तेजी से सुधार कर रही है। यातायात नियमों का पालन के लिये प्रवर्तन कार्यवाही के साथ जागरूकता की भूमिका बेहद अहम है। सीओ सिटी एवं यातायात क्षेत्राधिकारी अमन सिंह ने रोड सेफ्टी के बेसिक रूल्स की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के मुख्य 05 नियम मान लेने मात्र से ही सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर तक ले जाया जा सकता है। जिनमें हेलमेट सीटबेल्ट का नियमित प्रयोग, नशा, नींद, तेज रफ्तार से बचाव शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 कमलेश चन्द्रा ने कहा कि हादसे के वक्त 108 डायल कर एम्बुलेंश की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुचाया जा सकता है। हमें हादसा हो जाने की स्थिति में घायलों की मदद करनी चाहिए। एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने गुड सेमेरिटन की जानकारी देते हुए बताया कि घायलो को अस्पताल पहुॅचाना पुनीत कार्य है इसके लिये सभी को आगे आना चाहिए। शासन द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को नियमानुसार 5 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। समापन समारोह की शुरूआत बच्चो द्वारा रोड सेफ्टी के नाटक व जागरूकता कार्यक्रम से हुई बच्चो द्वारा रोड सेफ्टी के मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गये। बच्चो द्वारा हांथो में ट्रैफिक सिम्बल्स लेकर सभी को इनका पालन करने के लिये प्रेरित किया गया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर कार्यक्रम स्थल तालियों की आवाज से गूंज उठा। अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलायी गयी। एआरटीओ की ओर से अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही यातायात जागरूकतायुक्त पम्फलेट भी वितरित किये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय फाउण्डर एम0एफ0 जैदी द्वारा अतिथियों का अभार व्यक्त किया गया।