पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अतिक्रमण, सड़क की साइड में बनाया चबूतरा, यातायात बाधित

बिलसंडा के बंडा बस स्टैंड से बमरौली मार्ग पर राहगीरों को पैदल निकालना दुश्वार

आए दिन, दिन में कई बार लगता है भीषण जाम

पीलीभीत: बिलसंडा कस्बा में घनी आबादी के बीचो-बीच स्थित जय दुर्गे टॉकीज के पास पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर कस्बा के रसूखदारों ने जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते चबूतरा बना लिया है, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो रहा है। इतना ही नहीं लगभग 60 फीट की जगह पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। कस्बा निवासी युवक ने भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र को लेकर नाम न छापने की शर्त पर बताया l कि कस्बा निवासी मुनीष कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश बाबू आदि लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं आरोप है अतिक्रमण करने वाले लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं यही वजह है कि नगर के लोग उनका विरोध नहीं कर पाते। कस्बा निवासी एक युवक ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पीलीभीत को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरा को ध्वस्त करवाने की मांग की है। जिससे सड़क के सुचारू रूप से आवागमन हेतु सड़क पर बनाए गए चबूतरा को हटाया जाना.

आवश्यक है और सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाना उचित है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों की मिली भगत के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीनों पर कस्बा के रसूखदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अतिक्रमण कई महीनों से चल रहा है और शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से आज तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं क्या प्रशासन अतिक्रमण हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराएगा या फिर लोगों को आए दिन लगने वाले जाम की भारी दिक्कत से राहगीरों को सामना करना पड़ेगा। जबकि योगीराज में संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण एवं कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई तत्काल की जानी चाहिए लेकिन जिम्मेदारों की मिली भगत के चलते बिलसंडा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान दम तोड़ता दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button