तेज रफ्तार डाले में फंसकर किसान की दर्दनाक मौत

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक अज्ञात डाला चालक लापरवाही से चलाते हुए संडीला की तरफ से आ रहा था। इस दौरान एक अधेड़ डाला की चपेट में आ गया और उसमें फंस गया। करीबन 100 मीटर डाला घसीटते हुए अधेड़ को चला गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फरार डाला चालक और डाले की तलाश शुरू कर दी है।

बुधवार शाम रहीमाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ हरदोई हाईवे पर तरौना निकट तरौना निवासी मुन्ना 45 वर्ष अपनी खेत सिंचाई कर ठेलिया से पानी वाली मशीन लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान संडीला की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात डाले में वह फस गए जिसकी वजह से 100 मीटर वह घसीटते हुए चले गए। इस हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान डाला चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना जब रहीमाबाद पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह के मुताबिक मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर सीसीटीवी में अज्ञात डाले की शिनाख्त के लिए टीम लगा दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही इस हादसे में मृतक मुन्ना के परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी मुन्नी देवी, बेटी मीना, नंदनी, बेटा संजय, मंजेश, अजय हैं।

Related Articles

Back to top button