डीटीसी के सभी कर्मचारी बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के हजारों कर्मचारी अपनी पांच मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं । इसी को लेकर दिल्ली परिवहन निगम के सभी कर्मचारी बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बीच एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे एवं दिल्ली सरकार को ज्ञापन देंगे। यह धरना बुधवार सुबह 10 बजें से शाम पांच बजे तक इंद्रप्रस्थ (आईपी) मुख्यालय में चलेगा।

एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने कहा कि धरना दिल्ली परिवहन निगम कर्मचारियों की कई मांगों के कारण किया जा रहा है। जिसमें डीटीसी कॉन्टैक्ट कर्मचारियों को स्थाई किए जाने, दिल्ली सरकार के ऑर्डर बेसिक ,डी ए, एवं ग्रेड पे ,लागू किया जाए, निजीकरण पर रोक लगाकर डीटीसी की अपनी बसें खरीदी जाए, अनुकंपा के आधार पर एवं विकलांग कोटे में भर्ती किए गए कर्मचारियों के साथ न्याय संगत उन्हें स्थाई किया जाए। इसके साथ ही चार घंटे पर लगाए गए सभी सफाई कर्मचारियों को आठ घंटे की नौकरी दी जाए एवं सभी का पीएफ ईएसआई चालू किया जाए।

उन्होंने अंत में कहा कि अगर कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में कर्मचारी एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार एवं दिल्ली परिवहन निगम की होगी।

Related Articles

Back to top button