भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी पीएम विश्वकर्मा योजना

ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा

गोण्डा: रोजगार के लिए दर दर भटक रहे युवाओं को पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं का लाभ मिलने की कौन कहे योजना के लाभार्थियों से खुले आम लूट की जा रहीं है।योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए पहुंचे युवाओं से ट्रेनिंग के नाम पर वहाँ उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रति लाभार्थी से सौ रूपए की अवैध वसूली की जा रही है।अंधेरे कमरे में बैठा कर उनकी परीक्षा ली जा रही है।अब देखना है कि योगी सरकार प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम विश्वकर्म योजना की क्या इन पर भी जाँच बैठाएगी अथवा खुली लूट को संरक्षण देगी।बता दे कि सेंटर पर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं।किसी से फोटोकॉपी के नाम पर या फिर किसी से कागज के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं।वहीं इसकी जानकारी जो एक व्यक्ति संस्था पर मौजूद था जब उसे दूरभाष पर पूछा गया तो उसने बताया कि उपायुक्त उद्योग से ले लीजिये हम नहीं बता पायगे वही ज़ब उपयुक्त उद्योग बाबू राम से दूर भाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया मुझे संस्था का नाम ही नहीं पता है।सुबह बता पाएंगे किस संस्था को इसका काम मिला है।

Related Articles

Back to top button