ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना घूस लिए नही करते है कोई भी काम
तिलोई अमेठी- तहसील तिलोई विकास खण्ड सिंहपुर की ग्राम पंचायत मत्तेपुर में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक पर ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना घूस लिए इस शाखा में किसी भी व्यक्ति का काम नही होता है। वहीं ग्रामीणों में योगेन्द्र पाण्डे का कहना है कि हमने डेरी का लोन लेने के लिए इस शाखा में आवेदन किया था महीनों दौड़ने के बाद भी शाखा प्रबंधक द्वारा लोन नहीं दिया गया और हमारी फाइल को फेंक दिया गया और कहा गया कि जहां भी शिकायत करनी है करो जाकर इस शाखा से तुमको लोन नहीं मिलेगा । वहीं पीड़ित योगेन्द्र का यह भी आरोप है कि इस शाखा में जब से अजय निगम को शाखा प्रबंधक की कुर्सी पर बैठाया गया है तभी से इस शाखा में दलाली और भ्रष्टाचार बहुत बढ़ चुका है शाखा प्रबंधक की खाऊं कमाऊ नीति के चलते इस शाखा में बिना घूस दिए किसी भी व्यक्ति का काम नहीं होता है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों से भी की गई है।
वहीं ग्रामीणों में विवेक तिवारी, रिंकू पाठक, देवेन्द्र शुक्ला,अनुज तिवारी श्याम लाल पासी, बहादुर पासी, मोहम्मद शकील, सहित आदि दर्जनों ग्रामीणों बताया कि इस बैंक में जब से अजय निगम की नियुक्ति शाखा प्रबंधक के पद पर हुई है तभी से इस बैंक में दलाली और भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। दलालों के माध्यम से यहां पर लोगों का काम किया जाता है। बिना घूस दिए किसी भी व्यक्ति इस शाखा से किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिलता। यदि जो व्यक्ति अपना काम करवाने के लिए इस शाखा में घूस नहीं देता उसके साथ अभद्र व्यवहार करके उसे शाखा से भगा दिया जाता है
ग्रामीणों में युवा समाज सेवी देवेन्द्र शुक्ला का कहना है कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा जो योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही है उसका लाभ किसी भी व्यक्ति को इस बैंक से नहीं मिल पाता है कारण है शाखा प्रबंधक की खाऊं कमाऊ नीति जिसका खामियाजा इस बैंक क्षेत्र में आने वाले हर गांव के व्यक्तियों को भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते अब इस शाखा से उपभोक्ताओं का विश्वास कम होता जा रहा है। वहीं शाखा प्रबंधक द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार व घूसखोरी इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस भ्रष्ट शाखा प्रबंधक को हटाए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है। यदि जल्द ही इस शाखा प्रबंधक को इस बैंक से हटाया नहीं गया तो हम सभी लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे
फिलहाल इस मामले को लेकर जब बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन मेहरोत्रा से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है मामले की जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी