दो शातिर अतंर्जपदीय टप्पेबाज अभियुक्त गिरफ्तार
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी/टप्पेबाजी आदि जैसी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के अनावरण व संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है।उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम-.उ0नि0 ज्योति विश्नोई .उ0नि0 विनोद कुमार गिरी .कां0 यशवंत नेगी.का०दीपक चौधरी.का०प्रिंस तोंगर.का०सुरेन्द्र कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान दो शातिर अंतर्जनपदीय टप्पेबाज अभियुक्तों शहजाद पुत्र मकदूम अली नि0 मो0 यासीन गंज थाना शहादत गंज जनपद लखनऊ कल्लू उर्फ शहीद आलम पुत्र स्व0 सलीम नि0 मो0 यासीन गंज थाना शहादत गंज जनपद लखनऊ को रोटी गोदाम तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे कुल 11,000/- रुपये नकदी, दो अदद अंगूठी पीली धातु ,एक अदद चैन पीली धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु, चार अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बरामद हुए है।
बरामदगी के संबंध में अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो राह चलते अनपढ़ व सीधी सादी महिलाओं की रैकी कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे धोखाधड़ी कर गहना व जेवर ले लेते हैं व मिले रुपयो/जेवर को बेचकर अपना जीवनयापन करते हैं। दिनांक 04.10.2024 को हम दोनो ने सीतापुर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एक अकेली महिला को अपने झांसे में लेकर उसके घर जाकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी ले ली थी और मौके से भाग गये थे। उक्त बरामद हुए बचे हुए शेष आभूषण व शेष बचे 4,500/- रुपए उसी महिला के है। दिनांक 09.10.2024 को हम दोनों ने जनपद पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में ओजस्वी अस्पताल के पास एक महिला से उसके घर में शनि का प्रकोप बताकर कष्टों के निवारण हेतु उपाय बताते हुए धोखाधड़ी कर महिला के पहने हुए कान के टॉप्स , कुंडल,चैन आदि उतरवा कर वहां से भाग गये थे। सारा जेवर हमने कानपुर नगर में चौक सराफा नारियल बाजार में बेच दिए थे। बेचे गये माल से मिले रूपये में से कुछ रुपये खर्च हो गये व उसी में से बचे हुए रुपये 6,500/- है। इससे पहले दिनांक 12.03.2024 को दोपहर में सीतापुर शहर लाल कपड़ा कोठी के पास एक महिला के साथ धोखाधड़ी करके कुछ जेवरात लिए थे जिसे हम दोनों ने कानपुर नगर में ही बेच दिए थे। घटनाओं के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 371/24 धारा 123/304 बीएनएस तथा मु.अ.सं. 88/24 धारा 420/379 आई पी सी पंजीकृत है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया है। दोनो अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।