कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के पूरबबेलाव तेजतर्रार युवा प्रधान मोनिस खान की मेहनत व पहल से मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को एक सौ दिन का रोजगार गांव में ही मिल रहा। मेहनतकश मजदूरों काम से प्रधान का विकास तेजी से हो रहा। क्योंकि गांव के ही रामजस के खेत के समीप करीब पांच लाख रुपए की लागत से मनरेगा योजना के तहत बंधा निर्माण किया जा रहा है। बीते शनिवार, रविवार व सोमवार को मनरेगा महिला व पुरुष श्रमिकों बलराम पुत्र भगौती, रामहजारी पुत्र दुजई, अरविंद पुत्र गौरी शंकर, उर्मिला पत्नी रामतीरथ, नूरुल हसन पुत्र अय्यूब खान, नदीम पुत्र रशीद व तिलकराम पुत्र रामलखन समेत ढाई दर्जन से अधिक श्रमिक बंधा पर फावड़ा से मिट्टी की खुदाई का टोकरी से भर भर के पटाई में लगे मिले। पसीने से लबालब श्रमिकों की मेहनत देखने को मिली।
उक्त मजदूरों ने बताया कि उन्हे उक्त योजना तहत गांव में काम मिलता है। प्रतिदिन मौके पर पहुंचकर कार्य किया जाता है। लेकिन उल्टे कुछ अराजक , शरारती व खराफाती लोग फर्जी वीडियो व फोटो बनाकर प्रधान बदनाम करने को लगे। वह अनाप-शनाप वीडियो बनाकर बिना काम के धन उगाही फर्जी शिकायत करते हैं। क्योंकि बगैर स्थलीय पड़ताल किए बेवजह प्रधान को बदनाम करने उनकी शिकायत करने से कार्य में रूकावट होने से मनरेगा मजदूरों की उनकी हाजिरी नहीं लगने से उनका हरजा होती है। इसलिए सभी मजदूरों ने वीडियो सिद्धौर पूजा सिंह से अपील कि है प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने से पहले मौके की जांच स्वयं कर ले।