दरअसल, बीते शनिवार को पूरे भारत में विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित मुस्करा कस्बे में एक महिला ने अपने ही पति ,सास, ससुर और ननद की तस्वीरें चस्पा कर पुतलों का दहन किया.
यह अनोखा दहन मुस्करा और जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है इस अनोखे रावण दहन के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं
मुस्करा कस्बे में रहने वाली प्रियंका की शादी संजीव दीक्षित से चौदह बरस पहले हुई थी चूंकि पति का अफेयर पहले से ही उसकी बहन की सहेली पुष्पांजलि से था, इसीलिए संजीव कुछ दिनों बाद प्रियंका को छोड़ पुष्पांजलि नाम की लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा.
जब प्रियंका को इस बात की जानकारी हुई तब उसने विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन सास-ससुर और ननद की सहमति न मिलने के कारण वह बीते 14 वर्ष से दर-दर भटकने को मजबूर हो गई
इस कारण आज विजयादशमी के दिन उसने अपने पति के घर के सामने उनका पुतला बनाकर दहन किया और संदेश देने की कोशिश कि समाज में बैठे रावण रूपी लोगों का बहिष्कार कर कर देना चाहिए
पीड़िता प्रियंका दीक्षित ने बताया कि उसकी शादी को आज 14 साल बीत गए हैं, और अभी तक उसका वनवास खत्म नहीं हुआ है
प्रियंका ने उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान चला रही है और आज एक पढ़ी-लिखी बेटी का बचाव नहीं हो पा रहा है पीड़िता ने वर्तमान सरकार से न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है