पांच माह पूर्व हुई थी शादी, घर में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
हैदरगढ़ बाराबंकी। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के छंदरौली गांव से कुछ दूरी पर स्थित नहर के समीप कोटेदार की विवाहित पुत्री ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई। विवाहिता आत्महत्या क्यों किया इसकी चर्चा क्षेत्र में गूंज रही है। जानकारी के अनुसार त्रिवेदीगंज क्षेत्र के भवनियापुर गांव निवासी प्रेम शंकर जो कोटेदार है। बीते पंाच माह पूर्व कोटेदार अपनी 22 वर्षीय पुत्री पूजा की शादी रायबरेली जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नयनखेरा गांव निवासी प्रेम शंकर पुत्र परीदीन के साथ बड़े ही धूम धाम से किया था। बताया जाता है कि शादी के कुछ दिन बाद प्रेम शंकर रोजी रोटी की तलाश में मुंबई चला गया घर पर सिर्फ ससुरालीजन ही रहते है। दो दिन पूर्व कोटेदार अपनी पुत्री के ससुराल गए और दशहरा-दीपावली पर्व मनाने के लिए विटिया को घर ले आए। शनिवार की दोपहर छंदरौली गांव के ग्रामीणो ने कोटेदार प्रेम शंकर को सूचना दिया कि तुम्हारी पुत्री का छत विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। जैसी इस बात की जानकारी परिवारिक जनो के अलावा गांव के अन्य ग्रामीणों को हुई तो सभी घटना स्थल पहुंच गए, देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो ग्रामीणो की भीड़ लग गई। परिजन जैसे ही अपनी पुत्री का शव देखा वैसे ही वहां दहाड़े मारकर रोने लगे जिसेे देखकर सभी की आंखे नम हो गई। रोते हुए प्रेम शंकर ने बताया कि आखिर विटिया ऐसा कदम किसलिए उठाया हमे कुछ नही पता और न कभी जिक्र किया। घटना की सूचना पुलिस को हुई वैसे ही मुकामी पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतका किस वजह से ऐसा कदम उठाया उसकी जांच पड़ताल में जुट गई।
बाक्स
ट्रक की चपेट में आकर किशोरी की दर्दनाक मौत
हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर के लिल्हौरा वार्ड निवासी विनोद कुमार उर्फ विन्नु सिंह की 12 वर्षीय पुत्री तान्या साइकिल से नगर की तरफ आ रही थी, वह जैसे प्रकाश इंटर कालेज के समीप पहुंची ही थी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक से साइकिल में टक्कर टक्कर लग गई जिससे बालिका गिर गई और उसके बाद ट्रक का टायर किशोरी के सर पर चढ़ गया जिससे उसका सर फट गया और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। और ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली लाकर कार्यवाही शुरू कर दी है।