मुंबई में शनिवार रात को NCP के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शूटर्स में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा की मौत के बाद राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड जगत तक शोक की लहर है. अब उनकी हत्या पर राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया और न्याय की मांग की है.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी की मौत चौंकाने वाली और दुखद है. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, जिसे यह भयावह घटना उजागर करती है. सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.”
बाबा के बारे में जानकारी नहीं थी
जिन दो शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके नाम करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. दोनों ने इस दौरान बताया कि बाबा सिद्दीकी के बारे में उन्हें खास जानकारी नहीं थी. बाबा को इन शूटर्स ने उस वक्त निशाना बनाया, जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे. बाताय जा रहा है कि उन्हें दो गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं पाए.
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले हत्या
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बेहद करीब है. कभी भी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इससे पहले ही मुंबई में बांद्रा ईस्ट में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में शुमार थे. वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी गुट में शामिल हुए थे. बाबा का बॉलीवुड सितारों से भी अच्छा कनेक्शन था.