उमरी में संतोष राय ने मचाया धमाल*शिव तांडव एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

दर्जनों विभूतियां हुई सम्मानित

बाराबंकी। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में शिव तांडव एवं कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को सुप्रसिद्ध गायक संतोष राय एंड पार्टी द्वारा देवा विकासखंड के ग्राम उमरी में किया गया।कार्यक्रम के दौरान गायक संतोष राय,संजय श्रीवास्तव,गायिका राखी दुबे,मंजू माही ,अमरेश यादव आदि के मृदुलमयी स्वरों द्वारा शिव पार्वती व मां जगतजननी के भक्तिमयी गीतों से पूरे पंडाल को सराबोर कर दिया।वहीं अन्य कलाकारों द्वारा शिव तांडव संबंधित झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया गया।इस अवसर पर संस्थान की ओर से जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव के कर कमलों द्वारा उमरी गांव की निवासिनी विगत इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मधु विश्वकर्मा,जनमानस समाज सेवा संस्था के संस्थापक एवं पत्रकार अंकित यादव,देवा कोतवाली के दीवान कैलाश यादव,जनकल्याण किसान एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष एवं न्यू विकास हाई स्कूल मैनाहार के प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा,प्रमुख जिला महासचिव पुरुषोत्तम कुमार,मातृशक्ति जिलाध्यक्ष नीलम देवी,मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष मंजू देवी,फौजी की पत्नी पूनम देवी व दर्जनों मां भक्तों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर फूल मालाओं से सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म कुमार यादव व प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा मां सरस्वती जी की छवि पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अंत में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त कलाकारों,सैकड़ों दर्शकों का चेयरमैन धर्म कुमार यादव द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button