चेयरमैन की मेहनत लाई रंग सफाई कर्मचारियों का धरना रद

सूरतगंज बाराबंकी। नगर पंचायत रामनगर में बीते बुधवार की द्वितीय पाली में नगर पंचायत कार्यालय, तहसील रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सहादतगंज को जोड़ने वाले मार्ग की सफाई करने गए सफाई नायक को अधिशासी अधिकारी रामनगर अशोक कुमार खरवार ने सफाई करने से मना कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि मना करने के दौरान अधिशासी अधिकारी ने उसका अपमान भी किया। जिसकी जानकारी दूरभाष पर सफाई कर्मचारियों ने नगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक को दी। जिस पर श्री पाठक ने दूरभाष पर अधिशासी अधिकारी से बात करनी चाहिए परंतु उन्होंने उनका फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने सफाई अभियान को ठप करते हुए नगर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दूसरे दिन नगर कार्यालय पहुंचे चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष रामशरण पाठक ने सफाई कर्मचारियों से आगरा करते हुए कहा कि रामनवमी और दशहरा का पावन त्यौहार है जिसके दृष्टिकोण आप लोग सफाई कार्यक्रम जारी रखिए नगर की जनता यदि सफाई से मरहूम रहेगी तो नगर में गंदगी का अंबार लगेगा जिससे बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा। सफाई कर्मियों से आगे श्री पाठक ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो अतिक्रमण हटाया गया था इस मलबे को हटाने के लिए आप लोगों को रोका गया। जिसमें अधिशासी अधिकारी को सामने करके पीछे से कुछ दूसरे लोग आपके सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहते हैं जो विपक्षी गण ऐसा करना चाहते हैं उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र सीएम,नगर विकास मंत्री, डीएम सहित विभागीय अधिकारियों को भेज दिया गया है। आपके सम्मान की लड़ाई में हम पूरे तौर से आपके साथ हैं। आप सभी की मेहनत की बदौलत नगर में साफ सफाई रहती है जिससे नगर के लोग स्वस्थ रहते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पाठक के आग्रह पर सफाई कर्मचारियों ने फिलहाल धरना स्थगित कर दिया है सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि त्योहारों के बाद उक्त मामले पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button