हाथी के हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हुई मौत

कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में हिंसक जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

मिहींपुरवा बहराइच- बहराइच जिले में भेड़िए व तेंदुए के हमले बाद हाथी के हमले में एक युवक हुआ घायल। जिला अस्पताल किया गया रिफर।
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में हिंसक जानवरों के हमले लगातार जारी है, एक तरफ वन विभाग की सक्रियता से तेंदूए पकड़े जा रहे हैं। फिर भी हिंसक जानवरों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।इधर तेंदुए के हमले में कई ग्रामीण घायल हुए हैं, जिनमें किसान की मौत भी हुई है।वहीं बुधवार की सुबह बिछिया से कतरनिया घाट मार्ग पर एक युवक पर हाथी ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर निवासी मुबारक पुत्र लाल मोहम्मद उमर 29 वर्ष शुक्रवार सुबह 8:00 बजे भवानीपुर से कतर्निया घाट साइकिल से जा रहा था। तभी बिछिया से कतरनिया जाने वाले मार्ग लाफिंग ट्री के पास जैसे पहुंचा तभी हाथी ने युवक पर हमला कर युवक को दूर फेंक दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे एक नाविक ने इसकी सूचना परिजनों व वन विभाग को दी सूचना पाकर वन कर्मी व परिजन घायल युवक को बिछिया निजी चिकित्सक के यहां लेकर आए। उपचार के बाद घायल युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर एंबुलेंस से लेकर आये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। हाथी के हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button