गांव में ही काम मिलने पर मनरेगा मजदूर खुश

शरारतीतत्वों द्वारा प्रधान को किया जा रहा बदनाम

कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के मीरापुर प्रधान संतोष चौरसिया मेहनत व पहल से पति-पत्नी व पिता-पुत्र को गांव में ही मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिल रहा। उनके चेहरों में खुशी है। मेहनतकश मजदूरों काम से प्रधान के भी विकास कार्यों में बिना बाधा चार चांद लग रहे। क्योंकि गुरुवार को गांव के ही धनीराम पुत्र भल्लू के खेत के पास करीब ढाई लाख रुपए के लागत से बनने वाले बंधा निर्माण में दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष मनरेगा मजदूर लगे हुए थे। इनमे पंचायत के ही शीला पत्नी राममिलन, शांति पत्नी सोहनलाल, ममता पत्नी छंगा, उषा पत्नी अमर सिंह, कैलाशा पत्नी कैलाश, रामेश्वरी पत्नी राजन, श्यामावती पत्नी श्रीकृष्ण, रामलली पत्नी रामकिशोर, मानसिंह पुत्र हरिश्चंद्र, राजकुमार पुत्र कैलाश, रामगोपाल पुत्र ज्ञानी, मुटरू पुत्र पुत्तीलाल, रेनू पत्नी अमरेश व अमरेश पुत्र सोहनलाल आदि ने बताया कि उन्हे उक्त योजना तहत गांव में ही कार्य मिलता है। प्रतिदिन मौके पर पहुंचकर कार्य किया जाता है।

लेकिन कुछ अराजक व शरारती तत्वों द्वारा मौके पर पहुंचकर वीडियो व फोटो बनाकर प्रधान संतोष चौरसिया को बदनाम करने मिथ्या हरकत की जाती है। बंधे पर काम करने वाले मनरेगा मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि अबकी बार कोई फर्जी व बिना काम हाजिरी की शिकायत हुई तो कार्यस्थल पर ही उसे पीटा जाएगा। क्योंकि बिना हकीकत जानने उंगली उठाना ठीक नहीं है। मजदूरों ने बताया कि 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक कार्य का प्रस्तावित है। लेकिन बारिश के चलते विलंब हुआ है। इसकी बगैर पड़ताल किए बेवजह प्रधान को बदनाम करने विपक्षी से मोटी रकम लेकर साजिश है।

Related Articles

Back to top button