समाज में बदलाव के पर्याय है शिक्षक : हबीब

जेआईटी में लीडरशिप टू टीचर्स शीर्षक पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी में लीडरशिप टू टीचर्स शीर्षक पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता हबीब कादरी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस व्याख्यान का उद्देश्य शिक्षकों को न केवल शिक्षण में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना बल्कि उन्हें नेतृत्व कौशल विकसित करने में भी मदद करना था। डायरेक्टर संदीप सिंह ने कहा कि हम मानते है शिक्षकों का नेतृत्व केवल कक्षा तक सीमित नहीं होना चाहिए वह समाज में व्यापक बदलाव लाने की क्षमता रखते है। शिक्षकों को सशक्त बनना चाहिए ताकि वे अपने छात्रों में एक सकारात्मक प्रभाव डाल सके। मुख्य वक्ता हबीब क़ादरी ने कहा कि शिक्षा में नेतृत्व का महत्त्व आज पहले से कही अधिक है शिक्षकों को एक-दूसरे के साथ जुड़ना और अपने अनुभव साझा करने चाहिए। शिक्षकों को न केवल क्लास में ज्ञान का संचारक होना चाहिए बल्कि उन्हें अपने छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत्र भी बनना चाहिए। कार्यक्रम की समाप्ति पर मिस जुवेरिया ने हबीब क़ादरी एवं उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button