50 मीटर दौड़ में पलक तथा 100 मीटर दौड़ में काजल प्राथमिक विद्यालय गढ़ी राखमऊ और 200 मीटर दौड़ में

ज़ैदपुर बाराबंकी। हरख ब्लाक शिक्षा क्षेत्र की न्याय पंचायत गोठिया की बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय बरायन में किया गया था। इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में पलक तथा 100 मीटर दौड़ में काजल प्राथमिक विद्यालय गढ़ी राखमऊ और 200 मीटर दौड़ में जन्नतुल फिरदौस प्राथमिक विद्यालय जैदपुर तथा 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में नंदिनी प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा विजेता रहे। बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मोहम्मद आदिल कंपोजिट विद्यालय बरायन 100 मीटर दौड़ में ऋषिरेंद्र प्राथमिक विद्यालय गढी राखमऊ,200 मीटर दौड़ में रवि कंपोजिट विद्यालय मौथरी तथा 400 मी दौड़ और लंबी कूद में उपेंद्र प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा विजेता रहे।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में नोडल खेल प्रभारी उरूज़ फातिमा,मास्टर लाल चंद्र वर्मा,रश्मि वर्मा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनोज चौधरी,न्याय पंचायत गोठिया के शिक्षक सुशील कुमार,राम अभिलाख,मोहम्मद अहमद,राकेश कुमार, ऋषभ वर्मा,शहनाज बानो, अनीश बेगम,सुषमा त्रिपाठी,शिल्पी गुप्ता, अर्चना दुबे,खेल अनुदेशक ओमप्रकाश,अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार,सौरभ कुमार, सोनी कुमारी,राजलक्ष्मी, अरविंद कुमार,सतीश कुमार,अनिता कुमारी ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले अनुदेशक लालचन्द्र वर्मा के सहयोग की सभी शिक्षकों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे मन और लगन से खेल कराते हैं।

Related Articles

Back to top button