तिलोई-अमेठी। स्थित भेलाई कला में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सांगठनिक विचार गोष्ठी सम्पन्न हुयी।गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि-धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ,विशिष्ट अतिथि- रमा कान्त मौर्य – महामंत्री एवं शिव पूजन मिश्र-संरक्षक एवं गोष्ठी के अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,अर्चन-पूजन करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अमिता जायसवाल ने किया।आये हुए अतिथियों धन्यवाद व आभार शशि कुमारी सिंह ने प्रकट किया।बृजेश कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा हम सभी शिक्षक बच्चों को नियमित समय से विद्यालय पहुंचकर गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करें। हम सब अपने कर्तव्यों का सम्यक पालन करते हुए ही अधिकारों की लड़ाई मजबूत से लड़ सकते हैं।रमा कान्त मौर्य-महामंत्री ने कहा आप सब अपने समस्त कार्य समय पर पूर्ण करें,समय से विद्यालय पहुंचे,इसके पश्चात भी कोई कर्मचारी या अधिकारी आपका शोषण करता है,तब आपके मान-सम्मान के लिए संगठन संघर्ष करने के लिये तत्पर रहेगा।
धीरेन्द प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा विभाग से जो भी योजनाएं परियोजनाएं संचालित हैं,हम सब ससमय उन्हें पूर्ण करें,हम किसी अधिकारी के डर से नहीं स्वयं प्रेरणा लेकर समय से विद्यालय पहुंचना चाहिए,तभी हम समाज में सम्मान पायेंगे,और विद्यालय के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पायेंगे,यही बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं।संगठन पर विचार रखते हुए कहा कि आप सब संगठन को अपनी एकता व सहयोग से मजबूती प्रदान करें,संगठन आपकी सुरक्षा करेगा।मैं आप सबके मान-सम्मान वह स्वाभिमान के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा।हमने जो भी उपलब्धियां पायी हैं हैं,वह सब संगठन की देन है।संगठन की बदौलत ही उत्तर प्रदेश के बेसिक के शिक्षकों का वेतनमान देश के सभी प्रदेशों से अच्छा है।शिव पूजन मिश्र ने कहा हम सब बच्चों को अनुशासित व संस्कारवान बनायें,जिससे हमारा देश उन्नति के रास्ते पर सदैव अग्रसर रहे।बैठक में अतुल कुमार श्रीवास्तव, दिलीप सिंह ,ललित कुमार मौर्य,आदित्य नारायण शुक्ला,यतीन्द्र मोहन वैश्य,गुरू चरन,श्रवण कुमार द्विवेदी,चन्द्र जीत यादव, ओंकार नाथ सिंह,सुरेन्द्र सोलंकी,अमृता जायसवाल,आबिदा बानो,,रजिया बानो,प्राची श्रीवास्तव,सरिता सिंह,,सुचित्रा सती,प्रहलाद सिंह,विजय सिंह,राजेन्द्र पाठक,प्रमोद सिंह,अमर बहादुर सिंह,अवधेश सिंह,जितेन्द्र प्रताप सिंह,दिनेश कुमार वर्मा,राज कुमार जायसवाल सहित लगभग पचास शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।