गुवाहाटी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर भारी मात्रा में चावल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की एक टीम ने कामरूप (ग्रामीण) जिले के चांगसारी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मदनपुर टोल प्लाजा पर एक ट्रको (एएस-19एसी-5078) को रोका। वाहन में अवैध रूप से (बिना किसी वैध कागजात के 30 टन (600 पैकेट) एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) मिश्रित चावल (परिमल) ले जाते हुए पाया गया।
एसटीएफ ने दावा किया है कि चावल पीडीएस वितरण के लिए बरपेटा से मेघालय ले जाया जा रहा था। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।