बाजार शुक्ल अमेठी। शासन के आदेश पर गांवों में पुलिस द्वारा ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया था। इसके पीछे शासन की मंशा यह थी कि गांवों में सुरक्षा समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलेगी। इससे जहां एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी।बीते काफी समय से यह समितियां निष्क्रिय थीं, लेकिन आगामी त्योहारो एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम सुरक्षा समितियों को फिर से सक्रिय करने का काम शुरू किया है। इनमें शामिल लोगों से पुलिसिंग में सहयोग लिया जाएगा। गांवों में गठित ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों से प्रतिमाह थाना स्तर पर बैठकें करने और बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर उसपर अमल करना था। पूर्व समय में थाना अंतर्गत 54 ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां गठित हुईं थीं। ऐसे में पुलिस ने एक बार फिर से समितियों को सक्रिय करने का काम शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी द्वारा मवैया रहमतगढ़ स्थित पंचायत भवन प्रत्येक पंचायत स्तर पर ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय की जा रहीं हैं। पुलिस की इसके पीछे मंशा यह है कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करे तो पुलिस उसके खिलाफ समय से कार्रवाई कर सके।
सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम
थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया दुर्गा पूजा महोत्सव दशहरा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। गांवों मेें बनीं सुरक्षा समितियों को भी सक्रिय किया जा रहा है। पुलिस इन समितियों के लोगों का सहयोग लेगी।