पीलीभीत। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशो के क्रम में व जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत सुश्री प्रगति गुप्ता के निर्देशानुसार केंद्रीय विद्यालय में संवाद थीम व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासिका तृप्ति मिश्रा द्वारा महिलाओ को मिलने बाले उनके अधिकारों के बारे में बताया व मनोसमाजिक परामर्शदाता ने वन स्टाप में चल रही एक ही छत के नीचे 5 सुविधाओं के बारे में बताया एवं महिला थाना अध्यक्ष रीना जी साइवर क्राइम के बारे में बताया व वन स्टाप सेंटर की चैकी इंचार्ज श्री मती कुसुमलता शर्मा ने साइबर अरेस्ट के बारे में महिलाओ व बच्चियों को जानकारी दी। तृप्ति मिश्रा केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने कन्या सुमंगला के पात्र लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वह अपनी बेटियों का अति शीघ्र मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में नामांकन करा दें, जिससे महिला कल्याण विभाग की योजना का लाभ उनकी बिटिया को भी मिल सके।
मृदुला शर्मा मनोसामाजिक परमार्शदाता ने योजना में मिल रही धनराशि व छः श्रेणी में प्राप्त होने वाले लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में विभागीय योजनाएं जैसे वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिला को मिल रही सुविधाओं व सेवाओं, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को विस्तारपूर्वक बताया गया, साथ ही केस वर्कर धीरज ने सरकार द्वारा चलाये जा रही निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,1930 साइबर फाइनेंशियल ठगी, इत्यादि नम्बरों के बारे में जानकारी दी उपनिरीक्षक वन स्टॉप सेंटर कुसुमलता शर्मा व सुनगढ़ी थाने से उपनिरीक्षक आरती कौशिक ,केंद्रीय विद्यालय का समस्त अध्यापकगण व बालिकाएं उपस्थित रही हैं।