5वें 6वें और 7वें रांडउ तक छह में से पांच सीटों पर भाजपा आगे

कठुआ। जिला कठुआ की छह विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया लगभग पूरी हो रही है। लगभग आठ रांउड में मतगणना प्रक्रिया पूरी होगी। 5वें, 6वें और 7वें रांडउ तक भाजपा छह में पांच पर आगे जबकि एक पर बनी से आजाद उम्मीदवार आगे है।

करीब एक दशक के बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना निर्धारित 8 अक्टूबर की सुबह से ही लगातार जारी है। जिला कठुआ कि अगर बात करें तो जिला कठुआ छह विधानसभा सीटों में इस समय मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। कठुआ जिला मुख्यालय पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज परिसर को मतदान केंद्र बनाया गया है जहां कठुआ की छह विधानसभा सीटों के नतीजे राउंड वाइस सामने आ रहे हैं। 5वें रांउड तक कठुआ से भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर भारत भूषण को 23302 और उनके प्रतिद्वंदी बसपा के उम्मीदवार संदीप मजोत्रा को 17402 वोट मिले हैं, इसी तरह से जसरोटा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार राजीव जसरोटिया को 15474 और उनके प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह को 10612 वोट मिले हैं, कांग्रेस के उम्मीदवार ठाकुर बलबीर सिंह को 1086 वोट मिले हैं।

इसी तरह से 6वें रांउड तक हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश चौधरी को 19347 और भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट विजय शर्मा को 27410 वोट मिले हैं। 5वें रांउड तक बिलावर से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ मनोहर लाल शर्मा को 11461 और भाजपा के सतीश शर्मा को 23800 वोट मिले हैं। इसी तरह से 7वें रांउड तक बसोहली के उम्मीदवार कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को 13671 और भाजपा के ठाकुर दर्शन सिंह को 28373 वोट मिले हैं। वही बनी में 6वें रांउड तक भाजपा प्रत्याशी जीवनलाल को 9964, कांग्रेस प्रत्याशी काजल राजपूत को 1317, आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह को 10339 और डीपीएपी के गौरी शंकर को 2676 वोट मिले हैं।

Related Articles

Back to top button