पूरनपुर । विकास खण्ड में ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक ब्लाक सभागार में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह के निर्देशों में ब्लाक सभागार में किया गया। बैठक में आए हुए सभी जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानो का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह ने स्वागत किया गया एवं बैठक के बारे में विस्तार से बताया गया कि शासनादेश के अनुसार ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक के माध्यम से सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की जाती है।एवं आगामी कार्ययोजना बनाई जाती है। जिससे योजनाओं में किये गए सशंसोधनों की जानकारी समय- समय पर सभी तक पहुँचती रहे।
खंड विकास अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य।स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्राम स्तर पर गठित समितियों के साथ समय-समय पर बैठक करें जिससे जन जन तक योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सके और सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।बैठक में बरखेड़ा विधायक प्रवक्ता नंद, विधायक बाबूराम, विकास परियोजना अधिकारी नीरज कुमार,सहायक विकासअधिकारी,सचिव राजेश गौतम,अवनीश कुमार,मंजुल मिश्रा,राहुल कनौजिया,विजय पासवान,अरेंद्र गगवार,अतुल कुमार, प्रेम शंकर,धर्मपाल, सुबोध कुमार,पंकज आर्य, वसीम अहमद,प्रधान विवेकानंद सरकार,शंकर राय,रामजीवन सरकार,अर्जुन मंडल,महेश यादव,नरेश पाल सिंह,गुड्डू खा,सादिक हुसैन, फैयाज अहमद, अगमवीर सिंह सहित लगभग 150 ग्राम प्रधान और लगभग 423 बीडीसी उपस्थित रहे हैं।