लाहौर। पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग ने मकरवाल-मियांवाली के पास खुफिया आधारित अभियान में प्रतिबंधित फितना अल-ख्वारिज समूह के सात आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान आठ आतंकी भागने में सफल रहे।
एआरवाई न्यूज चैनल ने आतंकवाद निरोधक विभाग के हवाले से सोमवार को यह खबर अपने पोर्टल पर साझा की। विवरण के अनुसार, इस दौरान घटनास्थल से छह हथगोले, सुरक्षा फ्यूज तार, सात कलाश्निकोव, गोलियां और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। भागे आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। यह आतंकी मियांवाली में हमले की योजना बना रहे थे।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि इससे पहले सात सितंबर को सुरक्षा बलों ने खैबर-पख्तूनख्वा के मोहमंद जिले में फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमले को नाकाम कर दिया था। यह हमला आतंकी समूह फितना अल-खवारिज से जुड़े चार आत्मघाती हमलावरों ने किया था। सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्यालय में प्रवेश करने के प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। इस दौरान चारों आत्मघाती हमलावरों को ढेर कर दिया गया।