पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां अल सुबह खोइराशोल के वादुलिया में गंगारामचक कोयला खदान में विस्फोट में कम से कम 7 श्रमिकों की मौत हो गई पहले खदान के अंदर से 5 शव बरामद किये गये बाद में दो और मौतों की सूचना मिली खदान के अंदर और भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है बचाव कार्य जारी है
बताया जा रहा है कि कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह खदान से कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया लेकिन अंदर मजदूर भी काम कर रहे थे, इस पर किसी का ध्यान नहीं गया इसी लापरवाही की भेंट 7 मजदूर चढ़ गए
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
आरोप है कि इस घटना के बाद खदान के उच्चाधिकारी वहां से भाग गए अभी इलाके में काफी तनाव है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है बचाव कार्य जारी है पुलिस ने कहा- हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं एंबुलेंस ही नहीं पुलिस की गाड़ियों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है मामले की जांच जारी है
मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है मृतकों में से कई मजदूर दूसरी जगहों के रहने वाले थे वो यहां कोयला खदान में काम करते थे, इसलिए परिवार से दूर यहां रह रहे थे त्योहार पर सभी को घर भी जाना था. लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गई इस तरह न जाने कितने ही घरों के दिये बुझ गए उधर, जिन मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना मिली है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा कि दिवाली से पहले उनके घर में ऐसी भी कोई खबर आ सकती थी