शारदीय नवरात्रि के उपाय: नवरात्रि के दौरान भक्तों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो पूजा का फल नहीं मिलता

नवरात्रि में क्या ना पहनें: शारदीय नवरात्रि 2024 चल रही है इस दौरान 9 दिन तक नियमबद्ध तरीके से मां दुर्गा की पूजा की जाती है इसका भक्तों को लाभ भी मिलता है लेकिन इन 9 दिन तक इंसान को कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए कुछ नियमों के साथ अगर माता रानी की पूजा करें तो इसका भक्तों को बहुत फल भी मिलता है इस समय ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि आप किस रंग के कपड़े पहनें और किस रंग के कपड़ों से पूरी तरह परहेज कर लें

नवरात्रि में किस रंग के कपड़े पहनें
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा की जाती है देवी मां को प्रसन्न करने वाले रंगों को पहना जा सकता है इन 9 दिन तक पीले, हरे, सफेद, गुलाबी, बैंगनी, नीले, लाल, भूरे और संतरी रंग के कपड़े पहने जा सकते हैं हर राशि वाले हर दिन के हिसाब से भी ये तय कर सकते हैं कि किस रंग का कपड़ा पहनना उनके लिए शुभ होगा

शारदीय नवरात्रि में किस रंग के कपड़े ना पहनें
शारदीय नवरात्रि के दौरान एक रंग ऐसा भी है जिससे परहेज कर लेना चाहिए उस रंग का कपड़ा पहनने से नुकसान हो सकता है ये रंग है काला शारदीय नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन काले रंग के कपड़े को पहनने से दूरी बना लेनी चाहिए कहा जाता है कि काला रंग नकारात्मकता को बढ़ावा देता है और पूजा के हिसाब से शुभ नहीं माना गया है इसलिए इस रंग के कपड़ों से पूरी तरह से परहेज कर लेना चाहिए

नवरात्रि में करें इन 9 देवी की पूजा
नवरात्रि की 9 देवियों की बात करें तो पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवी स्कंध माता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और नौवीं सिद्धिदात्री हैं इन 9 देवियों की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है और इससे इंसान के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं मां को परमशक्तिशाली माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से अगर माता रानी की पूजा की जाए तो इसका भक्तों को शुभ लाभ मिलता है

Related Articles

Back to top button