डाक्टर तेजू के अस्पताल में निशुल्क कैंप का हुआ आयोजन

पुरनपुर। नगर में स्थित भारतीय सिंह मेमोरियल अस्पताल में डिवाइन एलर्जी अस्थमा केंद्र के तत्वाधान मे एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे क्षेत्र के लगभग 200 से अधिक लोगो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 100 लोगो की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई और परामर्श लिया। इसके साथ ही डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू के अस्पताल में निशुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया ।कैंप में अस्पताल की तरफ से डॉक्टर नीरज सिंह डॉक्टर दीपक गंगवार डॉक्टर पूनम गंगवार डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू ने लोगों को सभी रोगों के प्रति जागरूक किया एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया।शिविर में डाक्टरो के द्वारा लोगों को मौसम परिवर्तन से होने वाले रोगों के प्रति जागरूक किया। लोगों को हड्डियों से संबंधित बीमारियों के कारण और निवारण के बारे मे जागरूक किया।शिविर का आयोजन भारती सिंह मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू के द्वारा आयोजित किया गया है। शिविर में मुख्य रूप से किसान नेता एवं प्रबंधक एपी इंटर कॉलेज ठाकुर निरंजन सिंह, प्रकाश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानी, धीरेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, डॉक्टर अनूप सिंह, भाजपा नेता सुभाष मिश्रा,समाजसेवी एवं अधिवक्ता कौशलेंद्रसिंह भदोरिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button