सूरतगंज बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला कोतवाली इलाके के बेलहरा नगर में नहीं रुक रहा है अनफिट टेंपो ,ई रिक्शा और ऑटो का सड़कों पर जमावड़ा इनको चलाने वाले लोगों को ना तो प्रशासन का कोई खौफ है और ना ही किसी की जान की परवाह, सूत्रों की माने तो सड़कों पर बगैर प्रशिक्षित ड्राइवर बेधड़क ई-रिक्शा से फर्राटा भर रहे हैं। जिससे कई हादसे भी हो चुके हैं एक माह के भीतर कई एक्सीडेंट हुए हैं। अभी हाल ही में बेलहरा निवासी एक युवा की जान भी जा चुकी है। अधिकतर ई रिक्शा ऑटो और टेंपो रजिस्ट्रेशन के बगैर ही बेधड़क चल रहे हैं। ये वहां इतने जर्जर हैं कि जरा सा भी चूक जाने से सावरिया जख्मी हो जाती हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व भाकियू भानू के तहसील फतेहपुर अध्यक्ष दद्दन सिंह ने किसानों और क्षेत्रवासियों के साथ लिखित शिकायत भी की थी। परंतु फिर भी उक्त मामले पर प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है। कोई हादसा होने के बाद एक दो दिन प्रशासन सक्रिय होता है उसके बाद शांत हो जाता है जिसके कारण हालात जस के तस हो जाते हैं।