मंदिर का जीर्णोद्धार कर निकाली भव्य रूप से शोभायात्रा

संदीप सिंह के नेतृत्व संपन्न हुए कार्यक्रम

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद क्षेत्र के मवई कला गांव में जर्जर मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ मंदिर में गणेश भगवान, दुर्गा माता, शिवलिंग, नंदेश्वर तथा हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई। इसी दौरान शोभायात्रा भी भव्य रूप से निकाली गई तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम लोग व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

मवई कला गांव में वर्षों पुराना प्राचीन मां भईया देवी मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। इसी क्रम में मंदिर परिसर से ही भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई जो गाजे बाजे के साथ मां बाराही देवी मंदिर से होकर वापस भुईया माता के मंदिर पर समाप्त हुई। मवई कला गांव के ही रहने वाले संदीप सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुए। उन्होंने मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर मंदिर में भगवान गणेश, शिवलिंग, नंदेश्वर और माता दुर्गा, हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कराई है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र भर के तमाम लोग उपस्थित रहे वही भव्य रूप से भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, आचार्य चंद्रभूषण त्रिपाठी, राम मोहन द्विवेदी, ग्राम प्रधान जितेंद्र गौतम, मंडल अध्यक्ष रहीमाबाद नेकपाल यादव, भदेसरमऊ प्रधान प्रतिनिधि संतोष मौर्य, हिंदू जागरण मंच के समर्थ ठाकुर, सधालाल वर्मा, प्रेम मौर्य, यजमान संदीप सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, लवकुश मौर्य, संतोष मौर्य तथा तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button