सांसद विधायक पूर्व मंत्री नगर पंचायत अध्यक्ष ने राम लक्ष्मण भरत सत्रोहन की आरती उतार कर किया बारात का स्वागत
हैदरगढ़ बाराबंकी कड़ी सुरक्षा में निकली भगवान श्री राम की बारात देवी देवता अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर बारात में हुए सम्मिलित युवा वर्ग डीजे पर नृत्य करते रहे सांसद विधायक पूर्व मंत्री नगर अध्यक्ष सहित भारी संख्या में भगवान राम की जगह-जगह आरती उतारी गई खूब लग जए करें बाटा गया प्रसाद भारी संख्या में लोग भगवान राम की बारात में हुए सम्मिलित हैदरगढ़ की 110 साल पुरानी 15 दिवसी रामलीला की राम बारात रामलीला कोठी से दिन में 4:00 बजे काफी धूमधाम से निकल गई भगवान राम की सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस जवान लगे हुए थे राम लक्ष्मण भरत सत्रोहन सहित चारों भाई एक ही रथ पर विराजमान थे भगवान राम की बारात ठाकुरद्वारा कुरैशी वर्ड होते हुए रायबरेली रोड बछरावां चौराहा होते हुए मुख्य चौराहे पर जैसे ही पहुंची पूर्व मंत्री अरविंद सिंह को पूर्व विधायक राममंगल रावत अपने दर्जनों साथियों के साथ भगवान राम की आरती उतार कर जय कारे लगाए बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने भगवान राम लक्ष्मण की आरती उतारी इसके बाद क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत पंकज दीक्षित ने अपने समर्थकों के साथ भगवान राम की आरती उतर कर जय श्री राम के नारे लगाए नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी ने मुख्य चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ भगवान राम की आरती उतार कर ईश्वर से प्रार्थना की तथा फलों का प्रसाद वितरण कराया तथा उनके समर्थकौ ने जय श्री राम के नारे लगाए इसके अलावा नमो नारायणी सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार झुनझुनवाला ने भगवान राम की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया तथा जयकारे लगाए जगह भगवान राम की नगर वासियों ने आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया देर रात भगवान राम की बारात मिथिलापुरी पहुंची गई यहां पर राम लक्ष्मण भरत सत्रोहन चारों भाइयों का विवाह संस्कार संपन्न हुआ तथा बारातियों का जमकर स्वागत हुआ बारात की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस क्षेत्राधिकार कोतवाली प्रभारी सहित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस वाल लगे हुए थे मेला कमेटी के प्रबंधक पुरुषोत्तम नारायण अग्रवाल महेश नारायण अग्रवाल गणेश अग्रवाल राजू अग्रवाल एवं मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य देख रेख में लगे हुए थे नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ सफाई चुना ब्लीचिंग का छिड़काव व लाइट की व्यवस्था सुंदर ढंग से कर रखी थी जिसकी सभी ने प्रशंसा की