बस स्टेशन के भीतर बसों के न जाने से राहगीरों को हो रही परेशानी

चालक द्वारा सड़क पर बसों को खड़ा कर सवारियों को चढ़ाने उतारने का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा

जगदीशपुर अमेठी – विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते बस स्टेशन के भीतर बसों के न जाने की वजह से आये दिन राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बस चालक अपनी अपनी बसों को सड़क पर खड़ी कर सवारियों को चढ़ाना व उतारना नियमित कार्य बन चुका है जिससे आए दिन लोग गिर कर चोटहिल हो रहे हैं शायद विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार कर रहा है ।
अमेठी जनपद के खाके में जगदीशपुर का नाम काफी महत्व रखता है यहां से गंतव्य तक यात्रियों को पहुँचने हेतु बसें हर समय आवागमन व प्रस्थान करती रहती है।लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित जगदीशपुर मॉर्डन बस स्टेशन से दिल्ली आजमगढ़ बलिया वाराणसी अयोध्या रायबरेली सुल्तानपुर जायस बाजार शुक्ल गौरीगंज सहित तमाम स्थानों के लिए बसे समयानुसार मुहैय्या रहती है।बावजूद इसके बस चालक बसों को भीतर न ले जाकर सड़को पर ही यात्रियों को उतारने व चढ़ाने की वजह से आये दिन राहगीर चोटहिल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।इसे बस चालको की मनमानी कहा जाय या कर्मचारियों की शिथिलता कही जाय और वही यात्रियों की माने तो परिसर में बने शौचालय में आने वाले बाहरी यात्रियों से अधिक धन वसूला जा रहा है।जिसकी वजह से आये दिन किरकिराहट मची रहती है।जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों से की लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते आए दिन बस चालक अपनी अपनी बसों को सड़क पर खड़ी कर सवारियों को चढ़ाने व उतारने का चल रहा सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है शायद विभाग किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतिक्षा कर रहा है ।

Related Articles

Back to top button