पीलीभीत। बरखेड़ा में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बरखेड़ा ब्लाक सभागार में एक बैठक का आयोजन किया।जिसमें नगर इकाई का गठन कर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई एवं संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत करने की बात कही गई।बैठक के दौरान सर्वसम्मति से आकाश कुमार शर्मा को बरखेड़ा नगर अध्यक्ष,अखिलेश वर्मा को नगर महामन्त्री,अविनाश वर्मा को वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष एवं गुलजारी,ओमकार सिंह, माखन लाल वर्मा,विनोद वर्मा को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया एवं नगर कोषाध्यक्ष नरेश कुमार वर्मा बनाए गए।हिमांशु मिश्री,जवाहर लाल वर्मा, निजा नन्द शर्मा,रमेश कुमार भारती को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया और अतुल द्विवेदी, विवेक कुमार वर्मा को नगर मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।साथ ही साथ युवा नगर टीम का भी गठन किया गया। जिसमें युवा टीम में अरविंद वर्मा को युवा नगर अध्यक्ष, विनोद वर्मा को युवा नगर महामन्त्री एवं अवनीश कुमार, रविन्द्र राजपूत,इन्द्र जीत वर्मा युवा नगर मंत्री बनाए गए।
गौरव वर्मा युवा वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष एवं मनीष वर्मा, अशोक वर्मा, सुमित वर्मा, आकाश वर्मा को युवा नगर उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। आलोक पाल को युवा नगर कोषाध्यक्ष एवं अंकुर दास,महेन्द्र पाल को युवा नगर मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इस सभा का मंच संचालन बीसलपुर नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी ने किया। जिसमे अध्यक्षता बरखेड़ा ब्लाक प्रमुख कमलेश गंगवार ने की। सभा का समापन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार कश्यप ने किया। बैठक में अखिल भारत हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष पं. पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जयसवाल,कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा, बीसलपुर नगर महामन्त्री मंहत अवनीश रत्न, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा मंच आसीन रहे जिन्होने अपने अपने माध्यम से हिन्दुत्व को मजबूत बनाने के लिए अपने विचार संगठन के नए दायित्व वान लोगो के सामने रखे।