छात्रो के जी का जंजाल बना निर्माणाधीन नाला

प्रधानाचार्य ने बीडीओ को दिया शिकायती पत्र

जगदीशपुर अमेठी। एक सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा नाले की खुदाई करके मलबा विद्यालय गेट के सामने डाल दिया जिसके चलते विद्यालय आने जाने वाले छात्रों को परेशानी का दंश झेलना पड रहा है जिसकी शिकायत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बीडीओ से करके कार्यवाई की मांग किया।

विकास खंड के अन्तर्गत एएच इंटर कॉलेज जगदीशपुर के सामने स्थित नाले की मरम्मत कराने हेतु ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से खुदाई करके मलबा विद्यालय गेट के सामने डाल दिया और पडे मलबे से निकलने वाली दुर्गंध छात्र छात्राओ व आसपास के लोगो के लिए एक नई मुसीबत बन गई है तथा इस दुर्गंध से संक्रमण बीमारी का खतरा भी बना हुआ है वहीं नाले पर पडी सीमेंटड ढाप को भी तोड़कर कर गहरे नाले की खुदाई कर काम रोक दिया जिसके कारण आवागमन बाधित होकर लोगो का रास्ता चलना दुश्वार हो गया आए दिन विद्यालय से निकलने वाले छात्र छात्राओ के लिए खुदा नाला खतरे की घंटी बना हुआ है हफ्तो से बंद पडा कार्य व हो रही दिक्कत को देखकर विद्यालय के प्रधानाचार्य मान सिंह राठौर ने लिखित शिकायती पत्र खण्ड विकास अधिकारी जगदीशपुर सहित अन्य उच्च अधिकारीगणो को देकर मांग किया है कि विद्यालय का रास्ता अवरूद्ध होने के कारण या तो विद्यालय मे छुट्टी करने का निर्देश दिया जाए

अथवा समस्या को हल करने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया जाए।इस संबंध मे जब खण्ड विकास अधिकारी से दूरभाष द्वारा बात करने को कोशिश की गई तो उन्होने बात करना तो दूर की बात है फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा ।

Related Articles

Back to top button