नगर पालिका परिषद टांडा क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 दलित बस्ती बरसात के पानी में डूबा 

भीम आर्मी के नेता राजेंद्र गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन किया 

ईओ और सफाई प्रभारी के खिलाफ जमकर नारीबाजीकी 

चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान ना हुआ तो कलेक्ट्रेट पर होगा प्रदर्शन

टांडा,अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टांडा क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 मोहल्ले में पानी भर जाने के कारण  दो दर्जन घरो में पानी भरा हुआ है,सड़े हुए पानी  से अधिक लगभग डेढ़ हजार की आबादी प्रभावित है, दलित बस्ती के लोग खाने पीने और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं,रविवार को आजाद समाज पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया और नगर पालिका ईओ व सफाई प्रभारी के खिलाफ जमकर नारीबाजी की।राजेंद्र गौतम ने कहा कि लगभग तीन महीने से ऊपर यहां पर जल भराव की समस्या उत्पन्न है लगभग दो हजार से ऊपर के लोग जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं,ईओ और सफाई प्रभारी से दूरभाष और लिखित शिकायत की गई  अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज जांच कर दोषी अधिकारियों और जल भराव कि समस्या के समाधान की मांग की।

जिससे यहां के लगभग दो दर्जन से अधिक के घरों में जल भराव की समस्या बनी हुई है,दलित और मुस्लिम समाज  दूषित पानी में रहने को मजबूर है, यहां कि महिलाओं और पुरुषों बच्चों को भूखे पेट और सौच की समस्या से जूझना पड़ रहा है, लिखित शिकायत होने के बावजूद भी पालिका के ईओ और सफाई प्रभारी के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया निश्चित तौर से इनकी जांच कर इन पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए,चेतावनी दि  किअगर  24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विवश होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। स्थानीय सचिन और अनारा देवी ने कहां  जल भराव से घर में सांप बिच्छू कभी डर लगा रहता है ,कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है इससे डर की वजह से कुछ लोग घर से पलायन भी कर चुके हैं। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उर्मिला ,भानमती, रीना ,रोहित ,मंसाराम ,वंदना भारती ,गिरिजा देवी ,रामदयाल ,संतराम ,काली दीन ,पूजा ,शोभा देवी ,ओमप्रकाश ,पुनीता देवी, फूल कुमारी, संगीता, रवि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button