मुख्यमंत्री वादा निभाओ आंदोलन में उठी ग्राम रोजगार सेवकों को मनरेगा के डोंगल देने की माँग
बाराबंकी। ग्राम रोजगार सेवक संगठन के प्रांतीय आह्वान पर जिले भर के रोजगार सेवकों ने गन्ना दफ़्तर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र उपायुक्त श्रम रोजगार बृजेश त्रिपाठी को सौपा। शुक्रवार को सुबह से ही जिले भर के रोजगार सेवक जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक दिलीप यादव के नेतृत्व में गन्ना दफ़्तर में एकत्रित होकर धरने पर जुटने शुरू हो गए। बड़ी तादात में आए रोजगार सेवको की भीड़ से प्रशासन हलकान हो गया। पुलिस ने हर चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। हर प्रदर्शनकारी पर नजर थी कि कोई मुख्यमंत्री का पुतला ना जला दे। बहरहाल, रोजगार सेवकों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी जमनेश कनौजिया ने कहा कि आज से तीन वर्ष पूर्व लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रोजगार सेवकों के सम्मेलन में हमारी समस्याओं का निदान करने के साथ साथ मानदेय बढ़ोत्तरी करने, ई.पी.एफ की धनराशि खाते में भेजनें, रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति उपायुक्त श्रम रोजगार की सहमति से करने एवं मानव संसाधन नीति को लागू करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा नहीं किया। जिससे प्रदेश भर के रोजगार सेवकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक मनरेगा योजना के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में विगत 17 वर्षाे से अपना बराबर योगदान देते चले आ रहे है लेकिन रोजगार सेवकों की विभिन्न सरकारों द्वारा लगातार उपेक्षा की जाती रही है।
वर्तमान में योगी सरकार ने रोजगार सेवाकों का मानदेय 10000 करने का वादा किया जिसको उनके आदेश के तुरंत बाद पूरा भी किया गया लेकिन इसके साथ कुछ अन्य घोषणाएं भी मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी जिनको अधिकारियो ने रोजगार सेवकों के प्रति उदासीन रवैए के कारण लागू नही किया। जिससे सरकार एवम् मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का काम किया गया। महामंत्री दिलीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अगर शीघ्र लागू नहीं किया गया तो जिले भर का रोजगार सेवक लखनऊ में विशाल आंदोलन को बाध्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राम सजीवन यादव, विनोद राव, रवि प्रताप सिंह, अमित यादव, पावन यादव, दिलदार, सचिन शंकर वर्मा, अनोज सिंह, नीलम, अशोक यादव, अर्जुन सिंह, मांधाता सिंह, जितेंद्र वर्मा, अवनीश वर्मा, हेमंत वर्मा, सीता कनोजिया, सोनू बाला, निधि वर्मा, प्रदीप दिवेदी, रवि वर्मा, तुफैल, अजय सिंह, सरोज यादव, अनूप वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।