चौपाल का आयोजन का ग्रामीणों को किया गया जागरूक

सरकार के द्वारा जारी पात्रता के मानको को ध्यान में रख कर दिया जाएगा योजनाओ का लाभ- ओमप्रकाश सिंह एडीओ पंचायत खैराबाद

सीतापुर(खैराबाद) विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत अकबरगंज में चौपाल का आयोजन किया गया, चौपाल को एडीओ पंचायत ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, चौपाल में ग्रामीणों को महत्वपूर्ण योजनाओं का बारे ने बताया गया व जागरूक किया गया, चौपाल में मुख्यतः साफ सफाई, शौचालय योजना व आवास योजना के बारे में बताया गया, ग्राम पंचायत सचिव संध्या त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया कि कल शनिवार से ग्राम पंचायत में कूड़ा गाड़ी का संचालन किया जाएगा जिसमे सभी ग्रामीण अपने घरों का कूड़ा डालेंगे व कूड़ा गाड़ी में हो हिस्से होने एक हिस्सा गीले कूड़े के लिए व दूसरा सूझे कचरे के लिए सभी लोग अपने घरों का कचरा निश्चित हिस्से में डालेंगे जिससे की ग्राम पंचायत में साफ सफाई बनी रहेगी व गंदगी से फैलने वाले रोगों पर रोकथाम भी लगेगी।

एडीओ पंचायत ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए शौचालय व आवास योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप लोगो के द्वारा इस समय शौचालय का आवेदन किया जा रहा है आवेदन करने वाले विशेष ध्यान रखे कि जिनके परिवार को पूर्व में इस योजना का लाभ मिल चुका है वो लोग पुनः आवेदन न करे क्योकि जिन लोगो को लाभ मिल चुका है उनको दोबारा लाभ नही मिल पायेगा, वही आवास योजना में भी अपात्रों को बिल्कुल भी योजना का लाभ नही दिया जाएगा क्योंकि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा, आवास योजना में सरकार ने लाभार्थियों के पात्रता के लिए मानक तय किए है उन्ही मानको को आधार मान कर योजना का लाभ दिया जाएगा। चौपाल में एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह, ग्राम पंचायत सचिव संध्या त्रिपाठी, सी एच ओ, प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, पंचायत सहायक अनिता देवी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button