खैराबाद सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को अपराधियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमन कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना खैराबाद पुलिस टीम – व०उ०नि० कौशल किशोर . उ.नि. अवधेश कुमार यादव . हे.का. अनुज दीक्षित . का. शिवकुमार यादव . का. तेजवन्त सिंह . का. विकास चौधरी द्वारा चोरी से संबंधित अभियोग में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों . मोहन पुत्र स्व प्रताप . शनी पुत्र स्व प्रताप. जितेन्द्र पुत्र विशुन दयाल सर्वनिवासीगण ग्राम कटरा थाना मानपुर जिला सीतापुर को राधेलाल चौराहे के पास से से गिरफ्तार किया गया है।
जिनसे चोरी से सम्बन्धित चोरी से संबंधित कुल 7,000/-रूपये तथा एक अदद लोहे की राड, एक अदद टार्च, एक अदद प्लास, एक तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तो द्वारा महमूदपुर क्षेत्र में जून माह में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में थाना खैराबाद पर मु.अ.सं. 285/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त मोहन उपरोक्त से बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु.अ.सं. 402/2024 अन्तर्गत धारा 25 (1-बी) आयुध अधि०पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।